शशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री कॉलेज की आईक्यूएसी समिति की अनुशंसा पर कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) के अंतर्गत एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर (लेवल 13A से लेवल 14) में डॉ. मधु चौहान, डॉ. चन्दना बोस तथा असिस्टेंट प्रोफेसर (लेवल 10 से लेवल 11) में डॉ. रंजीता राय,डॉ. अंशुल सिंह,डॉ. वंदना जायसवाल एवं
डॉ. सुमन कुमारी कुशवाह की प्रोन्नति हुई।