शशिभूषण बालिका विद्यालय डिग्री कॉलेज, लखनऊ में आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । वार्षिकोत्सव का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ० अंजुम इस्लाम ने महाविद्यालय में चली वर्षभर की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी । शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष श्रीमती चांदना बोष को कोविड के दौरान छात्राओं के हित में कार्य करने के लिए प्राचार्य की तरफ से प्रशस्ति – पत्र प्रदान किया गया । महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति – पत्र एवं पदक महाविद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज भट्टाचार्य द्वारा दिया गया । प्रबंध समिति की सदस्य एवं पूर्व प्राचार्य डॉ० सुमिता दत्ता द्वारा विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान किए गए । राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रजीता राय द्वारा एन.एन.एस के कार्यक्रम में सम्मिलित स्वयं सेविकाओं को पुरस्कृत किया गया । इस दौरान छात्राओं ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन डॉ० मधूलिका श्रीवास्तव और डॉ० मंजु रानी चौधरी के द्वारा किया गया ।




