आज दिनांक 14.11.2024 को बी.ए. की छात्राओं की फ्रेशर पार्टी एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया

प्रेस नोट आज दिनांक 14.11.2024 को शशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री कॉलेज, लालकुआं लखनऊ में बी.ए. की छात्राओं की फ्रेशर पार्टी एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन,स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना से हुआ। रंगारंग कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम संस्कृत भाषा के गीत "गीतानि गास्यामि सदा".. पर सुश्री समरीता एवं अंजलि के मनमोहक नृत्य ने सभी को नवीन उत्साह से भर दिया । सुवालिहा,इक़रा ,सना, आफ़रीन आदि छात्राओं ने विभिन्न लोकगीतों एवं फिल्मी धुनों पर नृत्य कर कार्यक्रम को और अधिक संगीतमय बना दिया । फ्रेशर्स पार्टी में इक़रा, इकबाल को "मिस फ्रेशर"तथा छवि पांडे को प्रथम रनर अप एवं ऐमन रजी को द्वितीय रनर अप चुना गया एवं बीए तृतीय वर्ष की सुश्री समृता यादव को "मिस शशिभूषण" एवं नेहा यादव को प्रथम रनर अप और सिमरा हुसैन को द्वितीय रनर अप चुना गया। समारोह में महाविद्यालय प्रबंधक श्री पंकज भट्टाचार्य एवं प्राचार्य प्रोफेसर अंजुम इस्लाम सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे तथा छात्रों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की। अंत में प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।

image