शशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री कॉलेज कि 19 यू. पी. गर्ल्स बटालियन की एन.सी.सी कैडेट्स ने कॉलेज प्रागंण में एन.सी.सी अधिकारी कैप्टेन प्रो० ऋचा मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, धनुरासन, त्रिकोणासन आदि का अभ्यास किया व साथ ही साथ लोगो को नियमित योगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया I योग न केवल शारीरिक, मानसिक, सामाजिक , अध्यात्मिक व भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है , बल्कि हमारे अन्दर शांति , एकता अनुशासन , आपसी सामंजस्य जैसे गुणों का विकास करता है I नियमित योग करने से हमारी जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन आता है I जिससे हमारा स्वास्थ अच्छा होता है I I प्राचार्या प्रो० अंजुम इस्लाम , शिक्षकाये व कर्मचारी उपस्थित रहे I